Britney Spears long time Manager Larry Rudolph says that Singer Britney Spears may never perform again. Sharing his experience with Media, Larry says Britney Spears is suffering from Depression and undergoing Treatment. But, He states that Britney may find it difficult to comeback again and perform.
पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स के फैंस पूरी दुनिया में है । उनके गानों के फैंस और उनके अंदाज के कायल लोगों के लिए ये खबर परेशान करने वाली है । ब्रिटनी स्पीयर्स तनाव से ग्रसित है और उनका ईलाज चल रहा है और ऐसे में उनका दोबारा कभी परफॉर्म नहीं करने की बातें सामने आई है । दरअसल, ब्रिटनी के मैनेजर लैरी का मानना है कि ब्रिटनी शायद कभी परफॉर्म नहीं कर पाएंगी ।
#Britneyspears #Depression #Career